सीएम चंपाई सोरेन का झारखंड की जनता को बड़ा तोहफा, शिक्षण और आवागमन दोनों होगा आसान..

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही अब झारखंड में एक बार फिर नई नियुक्तियों के लिए प्रकिया में रफ्तार बढ़ रही है. साथ ही विकास योजनाओं की गति में भी तेजी आने की संभावना है. इसी बीच सीएम चंपाई सोरेन ने नई नियुक्तियों और विकास योजनाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा है कि, झारखंड की राजधानी रांची में छह नए फ्लाइओवर बनेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही है. सीएम चंपाई सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पिछली डबल इंजन की सरकारें, रांची में ट्रैफिक की समस्या को लगातार नजरअंदाज करती रही पर, अब जेएमएम नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौर में इन सारी बातों को मद्देनाजार रखते हुए बेहतरी का प्रयास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि राजधानी रांची में छह फ्लाइओवर बनवाने की बात चल रही है. कुल छह नए फ्लाइओवर और सड़कों का निर्माण होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से काफी राहत मिल जाएगी. रांची में अरगोड़ा चौक, करमटोली से रिम्स तक, करमटोली चौक से बोड़ैया चौक तक, डीपीएस से बिरसा चौक और हिनू चौक, कांटाटोली से बूटी मोड़ चौक तक और एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रिंग रोड तक फ्लाइओवर बनवाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सारी भाषाओं जैसे जनजातीय, स्थानीय और अन्य भाषाओं में पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. अपनी मातृभाषा में बच्चे आसानी से सीखेंगे और इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में ड्रॉप आउट रेट घटेगा. यह कदम हमारी भाषाओं और गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा. सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया था, लेकिन चुनावी कारणों से आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण यह मामला अटक गया था. पर, अब सीएम ने पुनः इस प्रस्ताव पर हरी झंडी दिखाते हुए इस दिशा में जल्द से जल्द कार्यवाई करने की बात की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *