सीएम चंपाई सोरेन ने की महत्वपूर्ण विभागों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक..

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आरंभ की. मंगलवार से कामकाज को गति देने पर जोर दिया. इसी दौरान विभिन्न विभागों की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं तथा अन्य नीतियों और कार्यक्रमों की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं में हो रहे विकास की जानकारी ली और साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. वहीं उन्होंने अधकारियों से कहा कि योजनाओं में गति लाएं ताकि लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके. साथ ही इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि योजनाएं तय की गई समय सीमा में पूरी हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ किया जा रहा है. पर, इसे अब बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाना है. ऐसे में इसके लिए नीतिगत प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना होगा. साथ ही समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. जून महीने के अंतिम या जुलाई महीने के पहले सप्ताह तक किसानों में बीज का वितरण हर हाल में कर दिया जाएगा.

सरकारी स्कूलों में शीघ्र शुरू होगी जनजातीय भाषा की पढ़ाई..
सीएम ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शीघ्र प्रारंभ करें. स्थानीय जनजातीय भाषाओं को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को जनजातीय भाषा की शिक्षा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जनजातीय भाषा जैसे संताली, हो, कुड़ुख, खड़िया, मुंडारी सहित सभी अन्य जनजातीय भाषाओं के जानकर शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी. वहीं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का पोर्टल 20 जून से एक्टिव हो जाएगा. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 15 लाख रुपए तक का शिक्षा लोन दिया जाएगा. ऐसे में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि नौ हजार से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं. उन्हें शिक्षा लोन देने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

सीएम के कई अन्य निर्देश..
नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध दिखाई पड़ रही है, ऐसे में जेपीएससी हो या जेएसएससी ऐसे विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने पड़ जोर दिया जा था है, सीएम ने कहा कि विभागी योजनाओं की गति में तेजी लाएं तथा इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से दें. इसके अलावा छात्रवृति योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को मिले. सरना, मसना, हड़गड़ी स्थल और कब्रिस्तान की घेराबंदी की जाए. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधे लगाने के साथ उसके रखरखाव एवं संरक्षण की पूरी व्यवस्था हो.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×