सीएम चंपाई सोरेन ने लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी से की मुलाकात, आदिवासी रेजिमेंट बनाने की की अपील..

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर (कमांडिंग-इन-चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने आदिवासी रेजिमेंट बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि इससे देशभर के आदिवासियों को सेना में अलग पहचान मिलेगी और झारखंड के आदिवासियों को अधिक अवसर मिल सकेगा. सीएम सोरेन ने कहा कि जैसे जाट, सिख, बिहार, पंजाब, और मद्रास रेजिमेंट हैं, वैसे ही आदिवासी रेजिमेंट भी बननी चाहिए. इससे आदिवासी युवाओं को सेना में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा.

इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी..
लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने झारखंड में इकोलॉजिकल टेरिटोरियल आर्मी के गठन का प्रस्ताव रखा, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगी. इस पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस आर्मी में भूतपूर्व सैनिक रहेंगे, जो राज्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेंगे, खासकर जंगलों और खनन क्षेत्रों में ज्यादा काम करेंगे.

आदिवासियों को अधिक अवसर..
सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड के आदिवासी युवा हमेशा से सेना में सेवा देते आए हैं, और अब उन्हें और अधिक अवसर मिलना चाहिए. आदिवासियों को भर्ती के योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षण और अन्य सहयोग देना चाहिए. लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने इस दिशा में अपनी ओर से पूरी सहायता का भरोसा दिया है.

डूरंड कप के लिए आभार..
लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का धन्यवाद किया. बता दें कि इस बार यह प्रतियोगिता जमशेदपुर में हो रही है और राज्य सरकार इसमें हर स्तर पर सहयोग कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र पुरी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, कर्नल वीएस आडकर और मेजर जनरल एमपी सिंह भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×