Irfan Ansari समेत तीनों गिरफ्तार विधायकों के सरकारी व निजी आवास पर CID की छापेमारी..

रांची: पश्चिम बंगाल कैस कांड में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. 49 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुए तीनों कांग्रेसी नेताओं के घर पर छापेमारी की गई. खबरों की माने तो कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कश्यप के सरकारी व निजी आवासों पर एकसाथ छापामारी हुई. यह छापेमारी बंगाल सीआईडी की टीम ने की, जिसमें भरपूर सहयोग झारखंड पुलिस का भी रहा है. छानबीन के दौरान कोई परेशानी ना हो इसलिए झारखंड पुलिस के अतिरिक्त जवानों को पहले से तैनात कर दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित पैतृक आवास के अलावा रांची के धुर्वा सेक्टर-2 स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा खिजरी के विधायक राजेश कश्यप के नामकुम स्थित क्षेत्र पैतृक आवास के अलावा धुर्वा के सेक्टर-2 स्थित सरकारी आवास में भी छापेमारी हुई. जबकि, नमन विकसित के पुराना विधानसभा परिसर स्थित सरकारी आवास में छापेमारी हुई.

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राजेश कश्यप के घर से एक हथियार बरामद होने की सूचना है. जिसे परिजन लाइसेंसी बता रहे हैं. साथ ही साथ उनके घर से कुछ अहम कागजात और कुछ गहने व रुपए भी कोलकाता सीआईडी टीम को बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि तीनों कांग्रेस विधायकों शुरु से आरोप लगा रहे हैं कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की गयी है. हाल ही में इसे लेकर तीनों ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका भी दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करवायी जाए. लेकिन, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. फिलहाल पूरा मामला बंगाल की सीआईडी टीम के मद्देनजर है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×