सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन..

झारखंड के सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने बॉल हिट करते हुए किया। मुख्यमंत्री करीब एक बजे रांची से सिमडेगा पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हॉकी खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर स्वयं को हॉकी स्टिक पकड़ने से नहीं रोक पाए| इसके साथ ही मंच से लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के पश्चात मुख्यमंत्री एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे जहां , उन्होंने अलग-अलग राज्य से आए हॉकी टीम से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इसी दौरान अंत में उन्होंने झारखंड टीम से मुलाकात कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने की बात कही थी । इसके पश्चात उन्होंने हॉकी स्टिक से गेंद को पुश कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।

वहीं ,उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पद्मश्री मुकुंद नायक कलाकारों के संग कार्यक्रम प्रस्तुति करते नज़र आये। जिसमें पारंपरिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।वहीं ,उनकी इस मनमोहक प्रस्तुति देखकर सीएम सहित उपस्थित अन्य अतिथि ताली बजाते हुए उनकी हौसला आफजाई करते दिखे।

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की।साथ ही , उन्होंने ने मंच से प्रस्तावित नए स्टेडियम के प्रारूप की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए स्टेडियम में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होगी।

जानकारी के अनुसार , नए स्टेडियम का परिक्षेत्र करीब 6 एकड़ में फैला हुआ होगा। जिसमें वॉलीबॉल की भी सुविधा भी होगी। वहीं ,सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों की सीधी बहाली राज्य में की जाएगी।मालूम हो कि राज्य सरकार खेल की दिशा में लगातार ध्यान दे रही है।खासकर सिमडेगा के बच्चे और बेहतर प्रदर्शन करें, इसी उद्देश्य से एक और आधुनिक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान समय मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों को सिमडेगा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। जिससे पर्यटन की दिशा में भी बढ़ावा मिल सकेगा।

वहीं, हॉकी प्रतियोगिता के लिए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निंगोबम भी सिमडेगा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर बेहतर तैयारियां की गई हैं। ज्ञानेंद्र निंगोबम ने कहा कि सिमडेगा जिला भले ही छोटा है, लेकिन यहां की माटी ने कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं।आगे उन्होंने कहा कि व्यवस्था इतनी बेहतर है कि अप्रैल में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन भी सिमडेगा में किया जा सकता है। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में इंटरनेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन भी सिमडेगा को दिया जा सकता है।साथ ही ,उन्होंने स्टेडियम को झुककर प्रणाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×