Headlines

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन के दौरे पर जाएंगे, झारखंड में औद्योगिक निवेश को लेकर करेंगे चर्चा

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन और स्पेन के नौ दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह यात्रा 27 अप्रैल तक चलेगी। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करना है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

राज्य सरकार के उद्योग विभाग के अनुसार, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और उनकी टीम स्वीडन और स्पेन के प्रमुख उद्यमियों से मुलाकात कर झारखंड में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत करेगी। झारखंड खनिज संसाधनों से भरपूर राज्य है और जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर वाहन निर्माण व खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं रखते हैं। इसके अलावा, सरकार ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे हरित क्षेत्रों में भी निवेश आकर्षित करने का प्रयास करेगी।

दौरे के प्रमुख उद्देश्य

  • राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करना

  • हरित ऊर्जा, स्मार्ट सिटी, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक विकास की संभावनाएं तलाशना

  • दोनों देशों के इनोवेशन मॉडल, स्किल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर से सीखना

दौरे के संभावित लाभ

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की ब्रांडिंग

  • वैश्विक निवेशकों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर

  • राज्य की विकास परियोजनाओं में विदेशी सहयोग की संभावना

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:

  • विधायक कल्पना सोरेन

  • मुख्य सचिव अलका तिवारी

  • मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार

  • रिटायर्ड आईएफएस और टास्क फोर्स फॉर सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष एके रस्तोगी

  • उद्योग सचिव अरवा राजकमल

  • जेएसएमडीसी के एमडी राहुल कुमार सिन्हा

  • निदेशक उद्योग सुशांत गौरव

  • जेआईआईडीसीओ के एमडी वरुण रंजन

  • संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल

  • मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह

यह दौरा न केवल राज्य के लिए नए निवेश के द्वार खोल सकता है, बल्कि झारखंड को वैश्विक विकास की नई दिशा में ले जाने की संभावनाएं भी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×