मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राजधानी रांची के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन विधायक आवास परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आवास परिसर के अलावा यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बिजली आपूर्ति व्यवस्था, प्लेग्राउंड, बच्चों के पार्क और ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य
निरीक्षण के दौरान, निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आगामी जून माह तक पूरा निर्माण कार्य संपन्न कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने के लिए यह परियोजना प्राथमिकता में है।
विकास योजनाओं पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस आवासीय परिसर का निर्माण केवल रहने की सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से विधायकों के कार्यक्षमता में सुधार लाना भी उद्देश्य है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का यह कदम विधायकों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।