चतरा जिला के टंडवा अंचल को विभक्त कर दो नए अंचलों के गठन से संबंधित राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वीकृति दे दी है । टंडवा- 1 और नवसृजित अंचल टंडवा- 2 के नाम से जाना जाएगा । ज्ञात हो कि टंडवा अंचल को दो नए अंचलों में विभक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक इकाईयों के पुनर्गठन सृजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया ।
आबादी के बढ़ते दबाव के कारण इस अंचल को दो भागों में विभक्त करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। टंडवा में एनटीपीसी की विद्युत ताप परियोजना स्थापित है।
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक टंडवा अंचल की कुल जनसंख्या 1,26, 319 है। इस अंचल में कुल 11 हलके आते हैं। इस अंचल का विभाजन होने के बाद टंडवा -1 कुल जनसंख्या 81, 265 होगी ,जबकि इसके अंतर्गत 6 हल्के होंगे . इन हल्कों में सराडू , टंडवा, कल्याणपुर, बेंती, बड़गांव और कीचटो शामिल है। वही , टंडवा -2 अंचल की आबादी 45,067 होगी और इसमें 5 हल्के होंगे । इन हलकों में पदमपुर, तेलियाडीह उर्फ नावाडीह, कबरा, कोयद और कोकला उर्फ कसियाडीह शामिल है।