अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विभिन्न ब्रांड के 1584 बोतल विदेशी शराब जब्त..

चतरा पुलिस ने मंगलवार देर रात अंतरराज्यीय शराब माफिया गैंग के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चतरा-ईटखोरी मुख्यमार्ग पर स्थित तपेज के पास से ट्रैक्टर में लोड भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने 46 कार्टून में बंद 1584 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।

तस्करों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में तहखाना बनाकर झारखंड से बिहार शराब की तस्करी की जा रही थी। चतरा के पास जिस ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया उसका ड्राइवर पटना जिले के शाहपुर का रहनेवाला है। मतलब पटना से स्पेशली चतरा गया था कि वो ट्रैक्टर से शराब की तस्करी कर सके। मगर इस पूरी साजिश की सूचना पुलिस तक पहुंच गई और फिर राज़फाश हो गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी की नीयत से ट्रैक्टर ट्रॉली में बदलाव किया गया था। तस्करों ने ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक की मदद से गुप्त तहखाना बना रखा था ताकि पुलिस की चेकिंग से बच निकलें। मगर पुलिस के पास पक्की सूचना थी कि ट्रैक्टर से शराब की तस्करी की जा रही है। थाना प्रभारी लव कुमार को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही तपेज से ट्रैक्टर को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×