रांची : श्री महावीर मंडल रांची ने अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर रांची में महोत्सव मनाने के लिए जन जागरण के लिए रथ रवाना किया गया। जिसे श्री महावीर मंडल रांची के संरक्षक महामंडलेश्वर सूर्यमणि त्यागी जी रांची के सांसद संजय सेठ रांची के विधायक सी पी सिंह पूर्व मेयर आशा लकड़ा, शेखर शरण अध्यक्ष कुणाल अजमानी मंत्री मुनचुन राय , डॉ दिलीप सोनी, रविंदर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीयो ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया एवम ध्वज वितरण एवं दीपक वितरण का शुभारंभ किया। श्री महावीर मंडल रांची महानगर की एक आवश्यक बैठक श्री राम मंदिर के उद्घाटन उत्सव को लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महावीर मंडल ,दुर्गा पूजा , धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे जिन्हें ध्वज एवं दीपक देकर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि शहर में अनेकों महावीर मंडल के के अखाड़ाधारीयो को दीपक एवं ध्वज वितरण किया जा रहा है फिर भी लोग अपनी व्यवस्था से ध्वज एवं दीपक अपने घरों में लगाए परंतु सुदूर आदिवासी क्षेत्र में जहां विशेष कर कुछ लोगों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है ऐसी जगह पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर के पदाधिकारीगण पहुंचकर अपने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को ध्वज एवं दीपक देकर 22 तारीख को हर घर में ध्वज लगे एवं दीपक जले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए ।रांची के विधायक सी पी सिंह ने कहा कि रांची झारखंड की राजधानी है और और राजधानी की हृदयस्थली में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर है राजधानी से होने वाले उत्सव पूरे प्रदेश तक जाती है रांची को इस तरह सजाए की पूरे प्रदेश में इसकी एक मिसाल बने वहीं पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में राम मंदिर बनाने का मुद्दा रखा था जिसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से ही सही पर हम अपने मेनिफेस्टो में कहीं बात को पूरी कर रहे हैं और इसे जन-जन तक पहुंचना है भगवा ध्वज लहराना है और हर घर में दीपक जलाना है। सभी अतिथियों का स्वागत श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने किया साथ ही इस कार्यक्रम की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी बैठक में रखी एवं दीपक वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ आने को मंडलों के प्रतिनिधियों को दीपक एवं ध्वज देकर किया गया मंच का संचालन मंत्री मुनचुन राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रांची महानगर के संगठन मंत्री रवींद्र वर्मा ने किया। इस बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि आज सांकेतिक ध्वज एवम दीपक का वितरण किया गया समिति 25, 25 हजार दीपक एवं ध्वज का वितरण सभी अखाड़े वाले को मोहल्ले मोहल्ले में पहुंचाकर देगी जिसके लिए कमेटी बना ली गई है।साथ ही जो कारसेवक 1992 में रांची से अयोध्या मे थे उन्हे मंडल 22 जनवरी को सम्मानित करेगी। विशेष आकर्षण का केंद्र संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड रहेगा जहां महावीरी ध्वज के साथ श्री राम जी का भव्य कटआउट ,कोल्ड फायर , बेलून सज्जा,फूलों की सज्जा, भंडारे का आयोजन ,जीवंत झांकी, एलईडी में श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट, सुंदरकांड का आयोजन सहित भंडारे का आयोजन किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ सरकार, पुरोहित श्यामानंद, पांडे , अमित चौधरी, रवि प्रकाश टुनना ,सतीश सिन्हा ,रोहित शारदा, बादल सिंह , शंभू प्रसाद,अमित गुप्ता, महेश सोनी, राहुल कुमार चंकी , राजेश साहू ,रवि सिंह ,आनंद तिवारी ,रवि वर्मा ,सुशील कुमार पांडे ,पायल सोनी ,बजरंग वर्मा, सतीश वर्मा, संजय गुप्ता, कपिल साहू, मौसम निषाद, धीरज चौरसिया ,राज वर्मा ,ईश्वर चंद्र, सुशील दुबे ,नवीन झा, संतोष कुमार, ओमकार दास, समीर सिंह ,अमन जयसवाल, आनंद तिवारी , महेश प्रसाद, विपिन बर्मन, शंभू प्रसाद ,अमित कुमार, दिवेश अजमानी,मनोज राजगढ़िया, निलेश कुमार, धीरज कुमार, कौशल साहू, पवन गुप्ता सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।