लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सरायकेला के राजनगर प्रखंड के मातकमबेड़ा पहुंचे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया जहां उनके साथ आदिवासी कल्याण एवं परिवाहन मंत्री दीपक बिरुवा और श्रम मंत्री सत्यनंद भोक्ता भी मौजूद थे. तत्पश्यात उन्होंने 71 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन कर 235 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अब सरकार 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने जा रही है. साथ ही अब फिर से अबुआ आवास के लिए आवेदन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. अबुआ आवास योजना में तीन कमरा, एक किचन के साथ बरामदा और एक शौचालय सम्मिलित रहेगा.
49 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगा पेंशन
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 49 वर्ष से अधिक उम्र वाली सभी महिलाओं को 25 जून से पेंशन प्रदान करने का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शुरू से ही गठबंधन की सरकार को भाजपा सरकार ने स्थिरता से रहने नहीं दिया.
छात्रों के लिए भी बड़े एलान
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 लाख तक की राशि खर्च की जा सकेगी. यह राशि नौकरी प्राप्त करने के बाद किस्त में लौटानी होगी. विदेश जाने वाले छात्रों को भी सरकार की ओर से मदद मिलेगी, किसी भी परिस्थिति में झारखंड के युवाओं की पढ़ाई नहीं रूकेगी. महागठबंधन की सरकार जो कहती है, वह करती है.
अस्थिर करने के कारण ढूंढते रही है भाजपा – मुख्यमंत्री
भाजपा हर समय हमें अस्थिर और विचलित करने के कारण ढूंढते रही है. आखिरकार चार साल बाद भाजपा अपने मनसूबों में कामयाब होते दिखी. युवा मुख्यमंत्री को झूठा आरोप में फंसाकर जेल में पहुंचा दिया. भाजपा ने यहां के आदिवासी मूलवासी को ठगने का काम किया है.
सारंडा जंगल के गांवों में दिखने लगा सरकारी योजनाओं का लाभ
शहीद परिवार का गांव मातकमबेडा की पहचान एक आदर्श ग्राम के रूप में होगी और पूरे देश में यह गांव विकसित होगा. इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. यह गांव पूरी नशापान से मुक्त होगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि राजनगर प्रखंड में एक दिन भी सुखाड़ नहीं होगा. हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा.