राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाने वाले चंपाई सोरेन अब इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी चर्चा का विषय बन गए हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में जल संसाधन और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन का नाम हाल ही में सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) में लिया गया. इस शो के होस्ट, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोरेन के बारे में एक सवाल पूछा, जिसका सही उत्तर देकर बिहार की रहने वाली निशा राज ने 20 हजार रुपये की इनामी राशि जीती.
KBC में पूछा गया सवाल
23 अगस्त को प्रसारित हुए एपिसोड में पटना, बिहार की रहने वाली निशा राज “कौन बनेगा करोड़पति” के हॉटसीट पर बैठी थीं. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा,
“फरवरी 2024 में चंपाई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?”
इस सवाल के उत्तर के लिए निशा को चार विकल्प दिए गए:
सिक्किम
राजस्थान
उत्तराखंड
झारखंड
निशा ने आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर “झारखंड” दिया, जिसके लिए उन्हें 20 हजार रुपये की इनामी राशि मिली. निशा राज ने इस शो में कुल 3.20 लाख रुपये जीते और बोनस के तौर पर 1.60 लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार भी मिला.
चंपाई सोरेन का हाल के दिनों में चर्चा का कारण
चंपाई सोरेन, जिन्हें कोल्हान टाइगर के नाम से भी जाना जाता है, हाल के दिनों में राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं. बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों के बीच उन्होंने नया संगठन बनाने की घोषणा की, जिससे वे और भी चर्चा में आ गए. हाल ही में वह कोल्हान क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. चंपाई सोरेन का इस तरह से KBC में जिक्र होना न केवल उनके राजनीतिक करियर के लिए बल्कि इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी उनके नाम को एक नया आयाम देता है. इससे यह साफ है कि सोरेन का प्रभाव केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह आम जनता के बीच भी लोकप्रिय हैं.