रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर के घर CBI का छापा, 70 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद

रांची: राजधानी रांची से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, बिलासपुर में तैनात चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के ठिकानों पर CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई CBI दिल्ली की टीम द्वारा की गई, जिसमें रांची के अलावा बिलासपुर स्थित उनके आवास पर भी एक साथ रेड की गई।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

CBI सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान विशाल आनंद के विभिन्न ठिकानों से करीब 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यही नहीं, उनके भाई कुणाल आनंद के घर से एक किलो सोना भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई रिश्वत लेने की शिकायतों के आधार पर की गई है, जिसकी CBI पहले से ही निगरानी कर रही थी।

जांच में खुलासा हुआ है कि रेलवे के निर्माण कार्यों से जुड़ी कंपनी “झाझरिया निर्माण लिमिटेड” के संचालक और विशाल आनंद के बीच रिश्वत के लेन-देन की बात तय हुई थी। CBI को जानकारी मिली थी कि एक गुप्त बैठक के बाद कंपनी के स्टाफ को रांची में विशाल आनंद के एक रिश्तेदार को 32 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया था।

CBI ने इस मामले में विशाल आनंद सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें झाझरिया निर्माण लिमिटेड के निदेशक सुशील झाझरिया, प्रतिनिधि सारांश झाझरिया, विन्नाप झाझरिया, कर्मचारी मनोज पाठक, विशाल आनंद के पिता आनंद कुमार झा और भाई कुणाल आनंद के नाम शामिल हैं।

CBI ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है। यह मामला रेलवे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं की एक बड़ी कड़ी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×