
रांची रेल डिविजन के 10 स्टेशनों का बदला स्वरूप, यात्री सुविधाओं में हुआ विस्तार….
रांची रेल डिविजन के 10 स्टेशनों का स्वरूप बदल दिया गया है, जिससे यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार हुआ है. इन स्टेशनों में बालसिरिंग, लोदमा, कर्रा, गोविंदपुर, बकसपुर, पोकला, पाकड़ा, कुरकुरा, महाबुआंग और बानो शामिल हैं. इसके अलावा, कनरवा, टाटी, और ओरगा स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का विकास कार्य अंतिम चरण में है. इन सभी स्टेशनों को…