
प्रकृति पर्व करम: भाईयों की सुख-समृद्धि के लिए बहनों का उपवास….
प्रकृति पर्व करम का उत्सव आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. रांची शहर और इसके आस-पास के इलाकों में हजारों अखरों में इस पर्व की पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके लिए अखरों की विशेष साज-सजावट की गई है. करम की डालियों की पूजा की जाएगी, जिसमें कुंवारी बहनें उपवास रखकर अपने भाईयों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. पूरे…