
जैक 12th बोर्ड रिजल्ट 2025: सरायकेला की उषा महतो बनी जिला टॉपर, 96.07% छात्र हुए सफल……
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट आर्ट्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 96.070 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं. जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 6959 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 6904 ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें 3183 छात्र और 3721…