
पलामू में झारखंड की पहली टाइगर सफारी बनने जा रही, अक्टूबर से खुलने की संभावना
पलामू: झारखंड टूरिज्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क अब पलामू में बनने जा रहा है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो यह सफारी अक्टूबर 2025 तक पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। यह टाइगर सफारी पार्क…