
कहाँ गए रांची के 71 तालाब? हाईकोर्ट ने नगर निगम से पूछा सवाल….
झारखंड हाईकोर्ट ने जल स्रोतों के संरक्षण और देखरेख के मामले में नगर निगम से जवाब तलब किया है. अदालत ने रांची में पहले 71 तालाब होने के बावजूद अब इनमें से कई के गायब होने या अव्यवस्थित स्थिति में होने पर चिंता जताई है. जल स्रोतों का संरक्षण और सफाई का मामला हाईकोर्ट ने दायर…