राजमहल से मालदा जा रहा पानी जहाज़ पलटा, पत्थर से लदे 8 ट्रक डूबे
राजमहल से मालदा के बीच फेरी घाट में चल रहे एक मालवाहक जहाज़ के डूबने की खबर आयी है। जहाज़ पर पत्थर लदे 8 ट्रक थे, जो की गंगा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद छह ट्रक ड्राइवर व चार खलासी को लोगों ने गंगा से बाहर निकाल लिया…