
रांची में उग्रवादी रंगदारी की धमकी से कारोबारी परेशान, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी…..
रांची शहर में हाल ही में उग्रवादी रंगदारी के मामलों की संख्या बढ़ गई है. पिछले दस महीनों में पीएलएफआइ (पोलितिकल लीग फॉर इंडीजिनस) के नाम पर छह कारोबारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है. हालांकि, पुलिस ने इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन किसी भी मामले में अब तक कोई ठोस…