टीएसपीसी में नक्सली उदेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण
चतरा पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल हुई है। पांच लाख का इनामी सब-जोनल कमांडर उदेश गंझू ने अमेरिकन मेड सेमी रायफल समेत 150 राउंड कारतूस के साथ खुद को सरेंडर कर दिया है। नक्सली सब जोनल कमांडर उदेश ने कहा कि नक्सली अब अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं। बहला-फुसलाकर…