
रिम्स में दो साल तक पड़ा रहा 691 करोड़ का फंड, सरकार के रिमाइंडर पर लौटाया गया पैसा…..
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स), रांची के खाते में दो साल तक 691 करोड़ रुपये की राशि पड़ी रही, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया गया. जब सरकार ने इस राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) की मांग की, तो रिम्स प्रबंधन ने यह पूरी राशि राजकीय कोष में वापस कर दी. इस राशि…