
भारत दर्शन ट्रेन 31 मई को कोडरमा से होगी रवाना, महाकाल समेत सात ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
रांची: गर्मी की छुट्टियों में तीर्थ यात्रा का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे की भारत दर्शन ट्रेन 31 मई को धनबाद से कोडरमा में ठहराव के बाद रवाना होगी। यह ट्रेन यात्रियों को 13 दिनों और 12 रातों की अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाएगी, जिसमें देश के प्रमुख…