
सौरव शक्ति का सपना हुआ साकार, अमेजन जापान से 1.20 करोड़ का ऑफर
धनबाद: आईआईटी आईएसएम धनबाद के फ्यूल, मिनरल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र सौरव शक्ति को जापान की नामी कंपनी अमेजन से 1.20 करोड़ रुपए का सालाना सैलरी पैकेज मिला है। यह ऑफ़र उन्हें कैंपस से बाहर जाकर मिला है, और सौरव को टोक्यो, जापान में जॉइन करना होगा। यह आईआईटी आईएसएम धनबाद…