कारोबारी का दोस्त ही निकला एक करोड़ लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Jharkhand Updates

12 अप्रैल की सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कमल सिंघानिया कारोबारी निकेश मिश्र का दोस्त था। एसएसपी सुरेंद्र झा के आदेश पर पुलिस की टीम द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान मास्टरमाइंड कमल सिंघानिया समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक करोड़ के लूटकांड का आरोपी कमल सिंघानिया चुटिया मेन रोड का निवासी है। 11 अप्रैल की रात महुआ कारोबारी के साथ शराब पीने के दौरान उसे पता चला कि निकेश मिश्रा ओडिशा के कारोबारी पुत्र शुभम अग्रवाल को पैसे देने जाने वाला है। अगली सुबह निकेश के घर से निकलते ही आरोपियों ने उससे सवा करोड़ रुपये लूट लिए। इसके बाद सभी अपराधी खूंटी की ओर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी द्वारा गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।

गिरफ्तार हुए आरोपियों में कमल सिंघानिया के अलावा मनोज भगत, नजमी हसन, वसीम अहमद एवं जसीम अहमद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 73.59 लाख नकद, लूटकांड में प्रयोग किये गए वाहन समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। हालांकि लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अब तक फरार है।