25 या 26 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो सकता है। बुधवार, 3 फरवरी को झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गयी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बजट सत्र को लेकर फैसला लिया जा सकता है। ये बैठक शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में होनी है।
झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बजट सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। आगामी बजट सत्र 17 या 18 दिनों का हो सकता है। इसके साथ ही ये माना जा रहा है कि एक मार्च को वित्त मंत्री (झारखंड सरकार) विधानसभा के पटल पर राज्य का बजट पेश कर सकते हैं।
वहीं इससे पहले झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने को लेकर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे। विपक्ष का कहना था कि कोरोना काल में सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ का जश्न मनाया तो विधानसभा का शीतकालीन सत्र क्यूं नहीं बुलाया गया। हालांकि की दिसंबर महीने में एक दिन के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था। इसके बाद अब बजट सत्र बुलाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।