ईंट-भट्ठा कारोबारी के बेटे को मिला 1.26 करोड़ का पैकेज, IIT ISM का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

धनबाद: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) आईएसएम धनबाद के छात्र सौरव शक्ति ने संस्थान के इतिहास में नया कीर्तिमान रचते हुए 1.26 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी हासिल की है। यह पैकेज दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी अमेजन की ओर से जापान के लिए दिया गया है। यह अब तक का आईआईटी-आईएसएम का सबसे अधिकतम पैकेज है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

बिहार के अररिया से हैं सौरव
सौरव शक्ति मूल रूप से बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी की। उनके पिता सुशील कुमार ईंट-भट्टा व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। परिवार में माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, एक भाई और एक बहन हैं। उनके भाई-बहन मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं।

मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई

सौरव IIT ISM के मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हैं और 2021-25 सत्र में पढ़ाई कर रहे थे। वह इसी साल पास आउट हो रहे हैं और अगस्त 2025 में नौकरी ज्वॉइन करेंगे। उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपर की भूमिका में नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी में ऑनलाइन इंटरव्यू हुआ था, जिसमें सफल होकर उन्होंने यह नौकरी पाई।

परिवार और दोस्तों का मिला पूरा सहयोग

सौरव ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा, “आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसमें मेरे परिवार का भरपूर साथ रहा है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और संस्थान में मिले माहौल और दोस्तों के सहयोग ने भी बड़ी भूमिका निभाई।”

1025 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

आईआईटी-आईएसएम में इस सत्र के दौरान प्लेसमेंट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अप्रैल 2025 तक कुल 1025 छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इनमें से कई छात्रों को लाखों रुपये के पैकेज मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पैकेज सौरव शक्ति को मिला है। यह उपलब्धि न केवल सौरव के लिए, बल्कि उनके परिवार, संस्थान और बिहार राज्य के लिए गर्व का विषय है। सौरव ने यह साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों से भी यदि मेहनत और लगन हो, तो कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×