रांची नगर निगम ने धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस के फ्लैट की बुकिंग की तारीख फिर बढ़ा दी है। बताया गया है कि आवेदन कम आने की वजह से ऐसा किया गया है। पहले लाइट हाउस का फ्लैट लेने के लिए 16 अगस्त तक आवेदन जमा करने की तारीख तय की गई थी। लेकिन अब तक सिर्फ 650 के करीब आवेदन आया है। अब इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी गई है। गौरतलब है की एचईसी के आनी में पंचमुखी मैदान के करीब लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 1008 फ्लैट का निर्माण हो रहा है। यहां साढ़े 5 एकड़ क्षेत्रफल में फ्लैट नई तकनीक से बन रहे हैं। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार रुपये आ रही है। मगर लाभुक को एक फ्लैट के लिए 6.79 लाख रुपये ही देने होंगे। बाकी बचे 6.50 लाख रुपये सरकार सब्सिडी के रूप में देगी।
फ्लैट खरीदने के लिए रांची नगर निगम की वेबसाइट ranchimunicipal.com से आवेदन पत्र मुफ्त डाउनलोड कर इसे भरकर अपलोड करना होगा। इसके अलावा निगम कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के काउंटर से आफलाइन आवेदन भी ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए निगम की रोकड़ शाखा में 200 रुपये जमा करने होंगे।
वहीं फ्लैट की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपये की सुरक्षित जमा राशि देनी होगी। इसके तहत केनरा बैंक के अशोक नगर ब्रांच में खाता संख्या 5365101002120 और बैंक ऑफ बड़ौदा के अपर बाजार ब्रांच में खाता संख्या 789401100013881 में पैसा जमा कर सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 18001202929 पर कॉल किया जा सकता है।
लाइट हाउस का फ्लैट उन्हीं को मिलेगा, जो रांची नगर निगम क्षेत्र में जून 2015 से पहले से रह रहे हैं। आवेदक की सालाना आमदनी तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास देश भर में कहीं पक्का मकान नहीं होना चाहिए। योजना के अनुसार लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। आवेदक को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और वोटर आइकार्ड, फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। साथ ही एक सहमति पत्र भी भरना होगा।