जेइइ मेंस परीक्षा परिणाम सोमवार की शाम जारी हो गया| इसमें बोकारो के साकेत झा ने जेईई मेन में 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर इतिहास रच डाला है। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय टांड़ बालीडीह के प्रिंसिपल संजय कुमार झा के बेटे साकेत दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के पूर्व छात्र हैं|
देशभर में 6 बच्चों ने 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है उनमें से एक साकेत हैं| हालांकि साकेत ने राज्सथान के कोटा से परीक्षा दी थी इसलिए उनका उल्लेख राज्सथान टॉपर के रूप में किया गया है| दरअसल, साकेत ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से कक्षा एक से आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण की। साकेत इंजीनियर बनना चाहते हैं इसलिए कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग करना चाहते थे। इसके लिए कोटा में स्थित एलेन इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा दी औऱ इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर संस्थान की ओर से उन्हें नौवीं से बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा, आवास, भोजन व कोचिंग की सुविधा प्रदान की गई। संस्थान की ओर से उनका दाखिला नौवीं में दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल कोटा में कराया गया।
साकेत ने मैट्रिक की परीक्षा 94 फीसद अंक से उत्तीर्ण किया है। इस साल साकेत 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले ही जेईई मेन में 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर साकेत ने बोकारो समेत पूरे झारखंड का मान बढ़ा दिया।
साकेत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन व शिक्षकों को दिया| उनका कहना है कि उनके माता-पिता ने खास ख्याल रखा और हर कदम पर साथ दिया। परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने मोबाइल व इंटरनेट से दूरी बनाई। कोरोना काल में बोकारो आकर ऑनलाइन शिक्षा हासिल की। संस्थान के शिक्षकों ने भी शंका का समाधान किया और बेहतर तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दी। वहीं बहन शिप्रा श्री कोल इंडिया, आसनसोल में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पारुल श्री रिम्स रांची में एमबीबीएस एवं आकांक्षा झा बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं। साकेत सबसे छोटा है। उनका कहना है कि बहनों से ही उन्हें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिली।
वहीं जमशेदपुर के यश कुमार 99.956 परसेंटाइल के साथ झारंखड टॉपर बने हैं| यश कारमेल जूनियर स्कूल के छात्र हैं| वहीं रांची के वत्सल जैन ने 99.94 परसेंटाइल स्कोर किया है|