Bokaro: तीसरे साइंस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन, इन फल्मों का होगा प्रदर्शन..

झारखंड के तीसरे साइंस फिल्म फेस्टिवल की जानकारी देते हुए साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के महासचिव डीएनएस आनंद ने कहा कि 14 अक्टूबर को बोकारो में इस साइंस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होगी। जिला यूनिट और एजुकेशन डिपार्टमेंट और बोकारो स्टील प्लांट के सहयोग से इस फेस्टिवल के दो दिनों में 15 से अधिक फिल्में दिखाई जाएगी। जिसमें शॉर्ट फिल्म, डाक्यूमेंट्री, एनीमेशन को शामिल किया गया है। वहीं इस फ़िल्म फेस्टिवल में झारखंड के अलावा बंगाल, उत्तर पूर्वी भारत, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की फिल्में दिखाई जाएगी। फेस्टिवल के पहले और दूसरे दिन कई फिल्मों का प्रदर्शन होगा । जिसमें दुनियाभर में कई पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘Green’ का भी प्रदर्शन होना है। साथ ही झारखंड के युवा फिल्मकार आकिब कलाम द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘Decay’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

गिरिडीह में साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन..
साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के महासचिव आनंद ने बताया कि 17 एवं 18 अक्टूबर को गिरिडीह के जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। गिरिडीह देश के महान वैज्ञानिक डॉ जेसी बोस का गृहनगर भी रहा है। वहीं उनके घर का हिस्सा विरासत के रूप में गिरिडीह में अब भी मौजूद रहा है.

हो सकता है इन फिल्मों का प्रदर्शन..
बता दें कि इस साल पहले झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर कर चुकी रूपेश साहू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Rat Trap’। झारखंड के फिल्मकार श्रीप्रकाश की फिल्म ‘The Fire Within’। माहीन मिर्जा की फिल्म ‘अगर वह देश बनाती’। झारखंड के डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार दीपक बाड़ा की 48 मिनट की फिल्म ‘द अगली साइड ऑफ ब्यूटी’। अखड़ा रांची द्वारा निर्मित ‘ग्रामसभा की कहानी’। इसके अलावा अन्य शॉर्ट फिल्मों का भी होगा प्रदर्शन लिया जाएगा

जनता आए योगदान की अपील..
झारखंड के साइंस फॉर सोसाइटी के महासचिव आनंद ने कहा कि साइंस फॉर सोसाइटी, राज्य और वैज्ञानिक चेतना साइंस वेब पोर्टल विज्ञान और जन आधारित फिल्मों को समाज में वैज्ञानिक जागरूकता के लिए जन अभियान का रूप देने में लगी है। वहीं यह फेस्टिवल दर्शकों के बीच वैज्ञानिक सोच पैदा करने, आलोचनात्मक और विश्लेषणात्मक सोच को आकार और विस्तार देने पर जोर देगा। जो समाज के संपूर्ण विकास के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने जनता से इस साइंस फेस्टिवल में योगदान देकर इसे सफल बनाने की अपील की है।