बोकारो : सेल अध्यक्ष ने किया संयंत्र का दौरा, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक..

आज यानी 9 सितंबर को पूर्वाहन सेल अध्यक्ष मंडल ने सबसे पहले बोकारो में स्थित जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में पौधारोपण कर जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद सेल अध्यक्ष ने संयंत्र दौर किया जिसमें उन्होंने सबसे पहले कोक ओवन विभाग का दौरा किया। जिसका बैटरी नंबर 4 आज अपनी स्थापना के पूरे पचास वर्ष पूरा कर स्वर्ण जयंती मना रहा है। वहां उन्होंने कहा कि सेल के सभी कर्मचारी अपने न‍िर्धार‍ित लक्ष्‍य को पूरा कर इस गोल्‍डेन जुबली को यादगार बनाएं। साथ ही पूरे अनुशासन के साथ मिल कर काम करें और आगे बढ़े। वहीं उसके बाद मंडल ब्लास्ट फर्नेस का लाइट-अप किया। बता दें कि ब्लास्ट फर्नेस संख्या 4 का अभियान मरम्मत पूरा हो चुका है और इसमें नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। उसके बाद उन्होंने एसएमएस-न्यू के स्लैब कॉस्टर एरिया का दौरा किया। साथ ही प्लांट दौरे के क्रम में सेल अध्यक्ष ने एसएमएस-2 कन्वर्टर एरिया का भी निरक्षण किया।

ईआरपी डाटा सेंटर का दौरा..
वहीं संयंत्र दौरे के बाद, सेल अध्यक्ष मंडल इस्पात भवन स्थित ईआरपी डाटा सेंटर पहुंची, जहां उन्हें ईआरपी में नई सुविधाओं के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने सेल फुटबॉल अकादमी छात्रावास का दौरा किया और खिलाड़ियों से बातचीत की। वहीं इस दौरान उनके साथ निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेंदु प्रकाश, ईडी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक..
बता दें कि सेल अध्यक्ष ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सेल के निदेशक एके सिंह सहित निदेशक प्रभारी बीएसएल, सीजीएम, ईडी, विभागध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं इस बैठक में प्लांट के इस साल के अब तक के काम और परफॉरमेंस की समीक्षा की गई और बाकी की अवधि के कार्यों पर चर्चा की गई।