बोकारो की सेजल का तीन महीने बाद भी कोई सुराग नहीं, अक्टूबर में हुई थी लापता

एक तरफ ओरमांझी हत्याकांड सुलझाने के बाद रांची पुलिस की पीठ थपथपायी जा रही है, हजारीबाग मेडिकल छात्रा हत्याकांड के मामले को सुलझाने में पुलिस मुस्तैदी से जुटी है.. वहीं इस सब के ठीक उलट, बोकारो की 15 वर्षीय सेजल झा पिछले तीन महीने से लापता है और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं| बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है|

ऐसे में अब बोकारो पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है| एसपी बोकारो के अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें सेजल ऊर्फ पाखी झा का पता से संबंधित जानकारी देने वालों को दो लाख रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है|

बता दें कि, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ओझाडीह गिरधरटांड़ के रहने वाले रामकृष्ण झा की 15 वर्षीय बेटी सेजल उर्फ पाखी झा बीते 16 अक्टूबर से लापता है| सुबह करीब 10.45 बजे वो घर से पास के कुर्मा गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी| इसके बाद वो रास्ते से ही गायब हो गई थी। घटनास्थल से सेजल के घरवालों को उसकी साइकिल मिली थी। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने भी उसकी तलाश की पर सफलता नहीं मिली।

सेजल के घरवाले और पुलिस उसे लगातार खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। बोकारो पुलिस ने इससे पहले भी कई इलाकों में आम इश्तेहार चिपका कर सेजल का अपहरण करनेवाले का पता बताने वाले को दो लाख रुपए इनाम देने की बात कही थी।

अगर आपको सेजल उर्फ पाखी की कोई जानकारी मिलती है तो फौरन पुलिस को बताए| पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखेगी। जानकारी देने के लिए पोस्टर में दिये गए किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×