डाउन टू अर्थ मैगजीन के लिए देशभर से चुने गए 4 वक्ताओं में से एक बोकारो के अधिकारी..

बोकारो : दुनियाभर में प्रसिद्ध Down to earth मैग्जीन के लिए देशभर से चुने गए 4 वक्ताओं में एक बोकारो के भी अधिकारी शामिल रहें। बता दे कि चुने गए वक्ता में से झारखंड के बोकारो के आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार थे। शक्ति कुमार को वेबिनार में गेस्ट स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था।मैग्जीन के एक कार्यक्रम में बोकारो के शक्ति कुमार ने व्रजपात और आकाशीय बिजली के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड में यह आपदा है और इससे सुरक्षित रहने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले एक साल में देशभर में 1600 लोगों की मौत आकाशीय बिजली से हुई है। इन कारणों ने ही सरकार का ध्यान इस ओर ज्यादा खींचा है।

शनिवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय और भारतीय मौसम विभाग, पृथ्वी विभाग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वेबिनार में व्रजपात एवं आकाशीय बिजली पर राष्ट्रीय स्तरीय का एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान शक्ति कुमार ने बताया कि व्रजपात एवं आकाशीय बिजली के जोखिम आकलन, पूर्वानुमान तैयारी और शमन के साथ-साथ समय पर प्रतिक्रिया और बचाव कार्य के लिए तकनीकी ज्ञान और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जागरूक करना इस वेबिनार का उद्देश्य था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में मुख्य रूप से ग्रामीण, किसान और बच्चे ही पीड़ित होते है। इसलिए इन्हें बचाने किए जागरूकता और सुरक्षात्मक उपाय किए जाना चाहिए। बोकारो जिले में लोगों को इससे जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न जगहों पर बैनर, पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।