भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी सक्रियता बढ़ा रही है. राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा हमला करते हुए भाजपा ने परिवर्तन की मांग को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में 20 सितंबर से धनबाद प्रमंडल में परिवर्तन रैली का आगाज हो रहा है. यह रैली 26 सितंबर तक चलेगी, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस रैली का उद्देश्य राज्य में जनता को मौजूदा सरकार से हो रही परेशानियों और भाजपा के विकास के एजेंडे के बारे में जागरूक करना है.
राज्य सरकार पर आरोप: लूट और भ्रष्टाचार का माहौल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया ने सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य में लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है. उनका कहना है कि राज्य में घुसपैठ की समस्या भी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही. उन्होंने बताया कि संथाल परगना समेत कई इलाकों में घुसपैठ की वजह से क्षेत्र का भौगोलिक नक्शा बदल रहा है. बावजूद इसके, झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर यह दावा किया है कि राज्य में घुसपैठ नहीं हो रहा है. भाजपा ने इस हलफनामे की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार पर इस मुद्दे को अनदेखा करने का आरोप लगाया. चौरसिया ने कहा कि भाजपा इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार का सहयोग करने को तैयार है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाने के लिए तैयार नहीं दिख रही है.
परिवर्तन रैली का शुभारंभ
विजय चौरसिया ने जानकारी दी कि भाजपा की परिवर्तन रैली की शुरुआत 20 सितंबर को गिरिडीह के झारखंड धाम से होगी. इस परिवर्तन रैली का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यह रैली 690 किलोमीटर लंबी होगी और इसके तहत धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिलों में बड़े स्तर पर आयोजन किए जाएंगे. इस रैली का उद्देश्य राज्य में बदलाव की हवा को और तेज करना है, ताकि जनता को भाजपा के एजेंडे और विचारधारा के बारे में जागरूक किया जा सके. चौरसिया ने बताया कि इस परिवर्तन रैली के दौरान 50 से अधिक भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे. यह रैली 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को धनबाद में समाप्त होगी.
690 किलोमीटर की यात्रा: कई बड़े आयोजन
परिवर्तन रैली 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी और इस दौरान कई बड़े आयोजन होंगे. इस यात्रा के दौरान 690 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और 14 विधानसभा क्षेत्रों को इसमें शामिल किया जाएगा. रैली 30 प्रखंडों से होते हुए गुजरेगी. इस दौरान दो बड़े परिवर्तन महासभाओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि 6 छोटी सभाएं भी आयोजित होंगी. इसके अलावा, 18 से अधिक रोड शो किए जाएंगे, जिनके माध्यम से भाजपा अपने चुनावी एजेंडे को लोगों तक पहुंचाएगी.
किस दिन क्या होगा?
- 20 सितंबर: परिवर्तन रैली का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड धाम से करेंगे.इस दिन एक बड़ी सभा का आयोजन होगा और शाम को व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाह व्यापारियों से संवाद करेंगे.
- 21 सितंबर: गिरिडीह के गांडेय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्नपूर्णा देवी की सभा होगी.इस दिन महिला सशक्तिकरण और आदिवासी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- 22 सितंबर: डुमरी में आदिवासी महिला सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अन्नपूर्णा देवी और सीता सोरेन शामिल होंगी.इसमें आदिवासी समुदाय की महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.
- 23 सितंबर: निरसा में एक बड़ी सभा होगी, जिसमें पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र अधिकारी और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे.इस दिन रैली टुंडी होते हुए धनबाद में प्रवेश करेगी.
- 24 सितंबर: सिंदरी में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विद्युत वरण महतो शामिल होंगे.इसके अलावा चंदनक्यारी में सुवेंदु अधिकारी और अमर बाउरी परिवर्तन महा रैली करेंगे और बांग्ला भाषाओं के लोगों से संवाद करेंगे. इस दिन बोकारो में भी एक सभा का आयोजन होगा, जिसमें एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.
- 25 सितंबर: बोकारो के गोमिया में सभा का आयोजन होगा, जिसमें विद्युत वरण महतो और दीपक प्रकाश शामिल होंगे.फुसरो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा करेंगे, जिसमें सांसद ढुल्लू महतो भी रहेंगे.
- 26 सितंबर: इस दिन महुदा, केंदुआ और कतरास में रोड शो का आयोजन किया जाएगा.इसके बाद बैंक मोड में एक बाइक रैली निकाली जाएगी और धनबाद में एक भव्य कार्यक्रम के साथ इस परिवर्तन रैली का समापन होगा.
धनबाद में अनुशासनहीनता पर भाजपा की सख्त नजर
एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया ने कहा कि पिछले दिनों धनबाद में पार्टी के अंदर कुछ लोगों ने अनुशासन तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी. अनुशासन तोड़ने वालों पर पार्टी की कड़ी नजर है और जरूरत पड़ने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. धनबाद में हाल ही में टिकट बंटवारे को लेकर हुई रायशुमारी के दौरान हुई मारपीट की घटना की चौरसिया ने निंदा की और कहा कि पार्टी जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर अनुशासन का पालन करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है और जो भी इस अनुशासन को तोड़ेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
भाजपा की परिवर्तन रैली से राज्य में नई ऊर्जा
भाजपा की यह परिवर्तन रैली राज्य की राजनीति में नई ऊर्जा भरने का काम करेगी. विजय चौरसिया ने कहा कि राज्य की जनता अब हेमंत सोरेन की सरकार से परेशान हो चुकी है और भाजपा का यह अभियान जनता को राहत दिलाने के लिए चलाया जा रहा है. राज्य में भाजपा के समर्थन में एक लहर चल रही है, जो आगामी चुनावों में निर्णायक साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह परिवर्तन अभियान केवल सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं है, बल्कि राज्य में विकास और स्थायित्व लाने के लिए है. भाजपा का लक्ष्य है कि राज्य में एक स्थिर और विकासशील सरकार बने, जो जनता की समस्याओं का समाधान करे और राज्य को घुसपैठ और भ्रष्टाचार से मुक्त करे.