भाजपा बजट सत्र में सरकार को घेरेगी

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी राज्य सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ की राशि रोके जाने, मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी और राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सदन में जोरदार हमला बोलेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित विधायक दल की बैठक में इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सत्र के दौरान रणनीति तैयार की गई।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

बैठक के बाद विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य की जनता परेशान है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर रही है। भाजपा सदन में सरकार को घेरने के साथ-साथ उसे अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए बाध्य करेगी।

पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर भाजपा का हमला

भाजपा ने आरोप लगाया कि पहले जेपीएससी और जेएमएससी की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती थीं, लेकिन अब मैट्रिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक हो रहे हैं। इससे राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। जायसवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पेपर लीक कराने वाली सरकार बन चुकी है और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।

चुनावी वादों की याद दिलाएगी भाजपा

नवीन जायसवाल ने राज्य में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, जमीन की लूट मची हुई है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने लाखों नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक केवल 100-200 युवाओं को ही रोजगार मिला है। बेरोजगारी भत्ता और 450 रुपये में रसोई गैस देने के वादे पर भी सरकार चर्चा नहीं कर रही है। भाजपा जनभावनाओं के अनुरूप सदन में इन मुद्दों को उठाएगी।

बहुत जल्द होगा नेता प्रतिपक्ष का चुनाव

भाजपा विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर नवीन जायसवाल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ है। हालांकि, जल्द ही नेता प्रतिपक्ष की घोषणा की जाएगी। इसके लिए पार्टी पर्यवेक्षक आएंगे और विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, विधायक सीपी सिंह, राज सिन्हा, नागेंद्र महतो, नीरा यादव, सत्येंद्र तिवारी समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×