झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का हंगामा, हजारीबाग जुलूस में हुए पथराव पर विपक्ष भड़का

रांची: झारखंड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों ने हंगामा कर दिया। हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस के दौरान हुए पथराव की घटना के विरोध में बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायकों ने “हिंदू आस्था से खिलवाड़ बंद करो” लिखे तख्ते हाथ में पकड़े रखे। हालांकि, कुछ समय बाद मामला शांत हो गया।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

विपक्ष ने उठाया सवाल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

विधानसभा के भीतर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार के दौरान पत्थर कौन चला रहा है? इस पर प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने आश्वासन दिया कि आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब दिया जाएगा।

हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस के दौरान पथराव

हजारीबाग जिले के मेन रोड पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे मंगलवारी जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। यह झड़प लगभग आधे घंटे तक जारी रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने की फायरिंग और छोड़े आंसू गैस के गोले

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई।

क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने प्रभावित इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। जिला प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। झारखंड में इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है, वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×