रजरप्पा (रामगढ़) : शनिवार को भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका देवी मंदिर को खुलवाने के लिए एक दिन का उपवास कार्यक्रम करने का ऐलान किया है। बता दे कि बीजेपी नेता राजीव जायसवाल ने मां छिन्नमस्तिका देवी मंदिर पहुंचकर ऐलान कर दिया कि आने वाले मंगलवार को यानी 6 जुलाई को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम किया जाएगा। ताकि राज्य सरकार की ध्यान आकृष्ट हो सके। जिसके कारण राज्य सरकार जल्द से जल्द रजरप्पा मंदिर का दरबार भक्तजनों के लिए खोलने का आदेश दे सके। यहां पहुंचने पर उन्होंने पुजारियों, दुकानदारों, नाई समाज सहित अन्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह धर्म विरोध कर रही है।
सरकार ने जिस तरह बाकी चीज़ों को खोलने का आदेश दिया है वैसे ही मंदिर को भी खोलने का जल्द आदेश दे। क्योंकि लॉकडाउन के कारण पिछले कई सत्ता से मां छिन्नमस्तिका मंदिर बंद है। वर्तमान समय में देश के जितने भी धार्मिक स्थल है उनको पुनः खोल दिया गया है। मगर अब तक झारखंड सरकार ने रजरप्पा मंदिर खोलने पर कोई विचार नहीं की है।
रजरप्पा मंदिर से एक ओर जहां बड़ी तादाद में लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर रजरप्पा मंदिर बंद होने के कारण हजारों की आबादी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी नेता जायसवाल ने कहा कि उपवास कार्यक्रम के माध्यम से हम सरकार से विनम्र आग्रह करेंगे श्रद्धालुओं की आस्था और लोगों की रोजी-रोटी देखते हुए मंदिर को जल्द से जल्द खोला जाए।
वहीं इस मौके कर बीजेपी के गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष तिवारी, युवा नेता बबली सिंह, सूरज वर्मा, चितरपुर बीजेपी युवा मोर्चा के कृष्णा केवट, छोटू केवट, प्रकाश दीप पटवा, सचिन करमाली, प्रयोग कुमार सहित रजरप्पा न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा, अभय कुमार, महेश कुमार, शशि सिंह, सचिन साव सहित कई अन्य मौजूद रहे।