मधुपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन..

मधुपुर उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से आज गंगा नारायण सिंह ने नामांकन किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद अन्नपूर्णा देवी निशिकांत दुबे समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे।

नामांकन से पहले गंगा नारायण सिंह अपने कुमीडीह आवास से पथरोल स्थित काली मंदिर पहुंचे। यहां मां काली का आशीर्वाद लेकर वो नामांकन के लिए मधुपुर दरिल कार्यालय पहुंचे। फिर नामांकन के बाद शेखपुरा के रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जहां उन्होंने मधुपुर की जनता को संबोधित किया।

नामांकन के साथ ही गंगा नारायण सिंह ने अपनी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। मधुपुर सीट जीतकर वो उसे बीजेपी की झोली में डालेंगे। उन्होंने एक बार फिर टिकट देने के लिए बीजेपी के नेताओं का आभार जताया।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से ये सीट खाली हुई थी। इस सीट पर सत्तारूढ़ दल जेएमएम ने हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया है। हफीजुल ने 25 मार्च को पर्चा भरा था। हफीजुल हसन, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन के बेटे हैं और वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं। फिलहाल वो विधानसभा सदस्य नहीं है, ऐसे में हफीजुल हसन के लिए ये चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं बीजेपी भी एक बार फिर 2014 की तरह ये सीट अपने पाले में लाना चाहती है।

17 अप्रैल को मधुपर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि थी। वहीं मतदान पत्रों की स्क्रूटनी की तारीख 31 मार्च है और 2 मई को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम का ऐलान होगा।