Headlines

बीआईटी सिंदरी में छात्रों के बीच देर रात मारपीट, तीन घायल — कैंटीन में भी किया उत्पात

धनबाद: बीआईटी सिंदरी परिसर में सोमवार देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच हुए हिंसक झगड़े ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों को हिला कर रख दिया। प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई, जिसमें प्रथम वर्ष के तीन छात्र घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत किसी छोटी बात को लेकर हुई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। झगड़े के बाद छात्रों ने कैंटीन में भी जमकर उत्पात मचाया। छात्रों ने कैंटीन में बैठे छात्रों का खाना और मोबाइल फेंक दिया तथा तोड़फोड़ की।

प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. पंकज राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट की इस घटना में कैंपस की शांति भंग हुई है और इसमें शामिल छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “दोषी छात्रों से क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक दंड वसूला जाएगा और कॉलेज अनुशासन समिति इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।”

कॉलेज प्रशासन अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है और घटना में संलिप्त छात्रों की पहचान करने में जुटा है। वहीं, घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार कॉलेज स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है।

कैंपस में बढ़ाई गई निगरानी
घटना के बाद कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

छात्रों में रोष, लेकिन उम्मीद भी
इस घटना के बाद कॉलेज के अन्य छात्रों में भय और नाराजगी का माहौल है। कई छात्रों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में कैंपस का माहौल फिर से शांतिपूर्ण बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×