रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट

राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई है। बिरसा वेटरनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

छह फरवरी को लिए गए सैंपल्स की जांच आईसीएआर-एनआईएएसएडीईएच, भोपाल में कराई गई, जहां संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

संक्रमित क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई गई

प्रशासन द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एक्शन प्लान के तहत बिरसा वेटरनरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म में मौजूद बाकी बचे मुर्गों का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद पूरे क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करने के लिए संपूर्ण क्लीनिंग और सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

10 किलोमीटर के दायरे में होगी कड़ी निगरानी

संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक से दस किलोमीटर के दायरे में निगरानी बढ़ा दी गई है। इस क्षेत्र को सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित कर पक्षियों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वन क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों के वीट कलेक्शन और सैंपलिंग की प्रक्रिया को तेज किया गया है। इसके अलावा, प्रशासन संक्रमण के केंद्र बिंदु से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन सर्वेक्षण कराएगा। साथ ही 10 किलोमीटर के क्षेत्र का मानचित्र तैयार कर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

जनता से सतर्कता बरतने की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि असामान्य रूप से मृत पक्षियों की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें। साथ ही, संक्रमित क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों के उपयोग से बचें और आवश्यक सावधानियां बरतें। पिछले वर्ष अप्रैल में भी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×