राजधानी में बाइकर्स गैंग का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते चार महीनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से 30 से अधिक चेन छिनतई की घटनाएं सामने आई हैं. इन वारदातों में सबसे अधिक निशाना अधेड़ उम्र की महिलाएं बनी हैं, जिन्हें अपराधी सुबह 6 से 8 बजे और दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सुनसान इलाकों में घेरते हैं और पलक झपकते ही उनके गले से चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गैंग का सरगना ‘देवा’ है, जो अपने गुर्गों को बाकायदा ट्रेनिंग भी देता है कि कैसे महिलाओं को निशाना बनाना है और जल्दी भाग जाना है.
हर दो दिन में एक वारदात, पुलिस पर दबाव
पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुका है. हर दो दिन में कहीं न कहीं एक महिला चेन स्नैचिंग का शिकार हो रही है. हाल ही में हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में ये घटनाएं हुई हैं, वहां के थानेदारों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करना होगा, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हाल के प्रमुख मामले
इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक दर्जनों घटनाएं रजिस्टर हो चुकी हैं. 15 जनवरी को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई, फिर 22 फरवरी को डोरंडा, लालपुर और सदर इलाके में एक ही दिन तीन घटनाएं हुईं. 28 अप्रैल को बीआईटी मेसरा, अरगोड़ा और डोरंडा जैसे कई इलाकों में एक साथ चेन छिनी गई. 1 मई को लालपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से चेन छीनी गई, वहीं कांके थाना क्षेत्र में 1 और 2 मई को दो घटनाएं दर्ज की गई हैं.
तीन मामले हुए हैं अब तक सुलझे
हालांकि, पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है. 19 मार्च को बरियातू पुलिस ने कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के सरगना अविनाश कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. उसने कबूल किया कि वह चोरी की बाइक से रांची आता और वारदात को अंजाम देकर फिर भुरकुंडा लौट जाता था. इसके अलावा, 5 जनवरी और 18 जनवरी को भी तीन अन्य अपराधियों को पकड़ा गया था.
चेन खपाने वाले ज्वेलर्स भी गिरफ्तार
हाल ही में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी मो. अयाज उर्फ रजत को गिरफ्तार किया. वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र का निवासी है और पहले भी तीन बार जेल जा चुका है. पुलिस को उसके पास से 16 ग्राम पिघलाया हुआ सोना, दो चेन, दो स्मार्टफोन, 5800 रुपये नकद, एक स्कूटी, एक टी-शर्ट और दो कैप बरामद हुए. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि छीनी गई चेन वह मो. शाहिद को देता था, जो उसे थड़पखना की दो ज्वेलरी दुकानों – मोती ज्वेलर्स और प्रेम ज्वेलर्स – में गलवाता था. पुलिस ने इन दुकानों के संचालकों – प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार – को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एक ही समय, दो घटनाएं – गैंग की रणनीति साफ
1 मई को दिन के 2.05 बजे लालपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं से चेन छिनने की घटना हुई. एक शिक्षिका और एक अन्य व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गले से बाइक सवार दो युवकों ने चेन छीन ली और भाग गए. पुलिस को शक है कि इन दोनों वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है.
मंदिर से लौट रही महिला से भी छीनी गई चेन
30 अप्रैल को कार्ट सराय रोड की 58 वर्षीय महिला जब मंदिर से पूजा कर लौट रही थीं, तभी बाइकर्स ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गए. कांके थाना क्षेत्र में 2 और खेलगांव थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ऐसी ही घटना हुई. 52 वर्षीय गीता कुमारी जब मंदिर जा रही थीं, तब उनसे चेन छीन ली गई. इसी तरह 30 अप्रैल को ही अरसंडे में एक अन्य महिला के साथ वारदात हुई.