रांची में बाइकर्स गैंग का आतंक: व्यवसायी पर खुजली पाउडर फेंककर तीन लाख रुपये से भरा बैग छीना

रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार को सहजानंद चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी पर पहले खुजली पाउडर फेंका और फिर उनके कंधे से तीन लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

पीड़ित व्यवसायी मनोरंजन मनीष, जो खेलगांव के रहने वाले हैं, ने कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मेन ब्रांच से तीन लाख रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद वे अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से अरगोड़ा की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें किसी को पेमेंट करना था।

बैंक से महज 50 मीटर आगे बढ़ने पर किसी ने उन पर खुजली पाउडर फेंक दिया, जिससे उनके पूरे शरीर में तेज खुजली होने लगी। इस परेशानी के कारण उन्होंने फिरायालाल के पास एक दवा दुकान से दवा लेकर आराम किया। इसके बाद वे दोबारा अपनी स्कूटी से सहजानंद चौक की ओर बढ़े।

जब मनोरंजन मनीष सहजानंद चौक पर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए रुके, तो उनके कंधे पर बैग था, जिसमें तीन लाख रुपये रखे थे। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक बैग झपट लिया और तेजी से फरार हो गए। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह वारदात खुजली पाउडर गिरोह द्वारा की गई है, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, हालांकि अब तक किसी भी फुटेज में बदमाशों के चेहरे स्पष्ट रूप से नहीं दिखे हैं।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और ओडिशा के संभावित गैंग की गतिविधियों पर नजर रख रही है। शहर में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से आम लोगों में भय का माहौल है और पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×