रांची: रामनवमी के पावन पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर राजधानी रांची में तीन दिनों तक ट्रैफिक रूट में व्यापक बदलाव किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 5 अप्रैल की शाम 4 बजे से लेकर 7 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। विशेष रूप से बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
6 अप्रैल को मेन रोड रहेगा पूरी तरह बंद
रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा 6 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसे देखते हुए दोपहर 1 बजे से मेन रोड में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की यातायात बाधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न अखाड़ों की झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्रॉपगेट और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
इन मार्गों पर वाहनों का संचालन रहेगा बंद
-
किशोरी यादव चौक से महावीर मंदिर चौक होते हुए शहीद चौक तक और वापसी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-
एसएसपी आवास से कचहरी चौक होते हुए शहीद चौक की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
-
सर्कुलर रोड से जेल चौक तक ही वाहन जा सकेंगे, उसके आगे मार्ग बंद रहेगा।
-
चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक, प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।
-
एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली, राधेश्याम गली, चर्च रोड और कूल हाउस से मेन रोड की ओर जाने वाले मार्गों पर भी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
-
कर्बला चौक से रतन टॉकीज, पोपी कंपाउंड से सुजाता चौक, चुटिया बाजार रोड, राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज और सुजाता चौक की ओर जाने वाले मार्गों पर भी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
दुर्गा पूजा विसर्जन पर भी रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
7 अप्रैल को दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस को ध्यान में रखते हुए भी कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
अस्पताल प्रबंधन भी सतर्क, मेडिकल टीमें रहेंगी तैनात
रामनवमी के अवसर पर संभावित भीड़ और शस्त्र प्रदर्शन को देखते हुए सदर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पताल प्रबंधन ने सभी पाली में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की है।
-
दोपहर की शिफ्ट में सामान्यतः 3 डॉक्टर तैनात होते हैं, लेकिन इस बार अधिक संख्या में चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
-
सुबह की शिफ्ट में 5 डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
-
अल्बर्ट एक्का चौक और तपोवन मंदिर में मेडिकल इमरजेंसी टीम को फर्स्ट एड किट और आवश्यक दवाइयों के साथ तैनात किया गया है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें और रामनवमी के अवसर को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनाने में सहयोग करें।