बाजार पर भी चढ़ा चुनावी खुमार, झारखंड में प्रत्याशियों पर लगा रहे लाखों-करोड़ों की बाजियां..

बात हो क्रिकेट जैसे खेल की या चुनावी खेल की, लोगों में उत्साह तो आम बात है. पर आईपीएल की तरह इस लोकसभा चुनाव में सट्टेबाजी करना , चुनावी प्रत्याशियों पर बाजी लगाना ये थोड़ा नया है. हजारीबाग गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से खड़े अलग–अलग पार्टियों के प्रत्याशियों पर आईपीएल की ही तरह लोगो करोड़ों का सट्टा लगा रहे हैं.

सूत्रों की माने तो हजारीबाग संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल और भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल पर पार्टी समर्थकों ने जमकर सट्टा लगाया है. वहीं गिरिडीह संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने राष्ट्रीय पार्टियों को जमकर टक्कर देकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है और बाज़ी लगभग अपनी ओर कर ली है. हालंकि माना जा रहा है की जयराम महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी के बीच कड़ी टक्कर की संभावना है, पर जयराम महतो के जीत की उम्मीद पक्की होती देख गिरिडीह से लेकर हजारीबाग तक सब जयराम महतो पर अधिक से अधिक दांव लगा रहे है और इसलिए कहीं न कहीं गिरीडीह अभी हॉट सीट बनी हुई है और सट्टेबाजी के मामले में नंबर 1 पर बरकरार है. फिलहाल तीन पार्टियों पर जमकर सट्टेबाजी लगाई जा रही है, खैर इतनी बाजियां तो आईपीएल के मैचों में नहीं लगी होगी जितनी इस चुनावी खेल में लगाई जा रही है. परिणाम की घड़ी नजदीक आती जा रही है और लोगों में सट्टेबाजी को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, ये सिलसिला सट्टे तक सीमित नहीं है लोग अब मंदिर मस्जिद और अलग अलग धर्म को मानने वाले लोग अपने भक्ति स्थल पर जाकर अपनी पक्ष के प्रत्याशी के जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *