Headlines

बंगाल हिंसा : दंगों से बचकर पाकुड़ पहुंचे पीड़ित, स्टेशन और परिजनों के घरों में ली शरण..

पाकुड़ : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान में वक्फ बिल को लेकर हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते दिन हुए उपद्रव के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। हिंसा से तंग आकर दर्जनों परिवार अपना घर-बार छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और सुरक्षित स्थानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। कई पीड़ित परिवार झारखण्ड के पाकुड़ पहुंचे हैं, जहां कुछ लोग ट्रेन पकड़कर साहेबगंज, बड़हरवा, रामपुरहाट, मर्जाचौकी, मालदा और आसनसोल की ओर रवाना हो गए।

स्टेशन पर बैग लिए बैठे लोग, रिश्तेदारों के यहां ले रहे शरण
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रोती-बिलखती महिलाओं और बच्चों की भीड़ देखी गई, जो बैग और जरूरी सामान लेकर अपने रिश्तेदारों के घर जाने की तैयारी में हैं। कुछ लोग छोटी गाड़ियों और एम्बुलेंस के जरिए पाकुड़ पहुंचे और वहां राहत की सांस ली। पीड़ितों का कहना है कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, वे अपने घर वापस नहीं जाएंगे।

“धुलियान में ऐसा भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा”
धुलियान से आए मोहन मंडल ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार को हिंसा से बचाने के लिए सुबह-सुबह एम्बुलेंस से पाकुड़ पहुंचाया। रोते हुए उन्होंने कहा, “लोग एक-दूसरे को पीट रहे हैं, दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। सड़कों पर पत्थर बिखरे हैं, यह क्षेत्र अब युद्धभूमि जैसा लग रहा है।”

दुकानों और घरों में लूटपाट, गाड़ियों में तोड़फोड़
पीड़ित संटू मंडल ने बताया कि उनके भाई की मिठाई की दुकान को उपद्रवियों ने शटर तोड़कर लूट लिया। उन्होंने कहा, “हम किसी तरह जान बचाकर यहां पहुंचे हैं। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है।”

ग्रामीण इलाकों की स्थिति भी गंभीर
धुलियान बाजार, सुलीतल्ला, न्यू डाकबंगला समेत कई इलाकों में घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह होते ही उपद्रवी लाठी, डंडा और अन्य हथियार लेकर सड़कों पर उतर आए। स्थिति पर नियंत्रण के लिए अभी तक कोई ठोस प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं हुआ है, जिससे आमजन का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

स्थिति पर निगरानी बनी हुई है, लेकिन लोगों में भय और अनिश्चितता का माहौल कायम है। पलायन कर रहे परिवारों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द हालात पर काबू पाए और उन्हें सुरक्षित घर लौटने की गारंटी दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×