वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, प्यार के रंग में रंगेगा पूरा सप्ताह

फरवरी का महीना अपने साथ प्यार और रोमांस का मौसम लेकर आता है। सर्दियों की गुनगुनी धूप और खिलते हुए सरसों के पीले फूलों के बीच प्यार की मिठास घुलने लगती है। 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलने वाला वेलेंटाइन वीक हर साल प्रेमियों के लिए खास होता है। इस हफ्ते का हर दिन अलग महत्व रखता है, जहां लोग अपने करीबी को प्यार और स्नेह जताने के लिए फूलों और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

महंगे विदेशी गुलाब की बढ़ी डिमांड, पिंक-व्हाइट कॉम्बिनेशन सबसे लोकप्रिय
डंगराटोली स्थित फूल विक्रेता उत्तम ने बताया कि वेलेंटाइन वीक को ध्यान में रखते हुए गुलाब की कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध कराई गई हैं। पूरे सप्ताह रेड रोज की सबसे अधिक मांग रहती है, लेकिन इसके अलावा लाइट पिंक, डार्क पिंक, येलो, ऑरेंज और पीच कलर के गुलाब भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस बार पिंक-व्हाइट कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। ये फूल पुणे, बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए हैं। छोटे साइज के रेड रोज की कीमत 30 रुपए और बड़े साइज के गुलाब की कीमत 40 रुपए तक है, जबकि विदेशी गुलाब के गुलदस्ते की कीमत 300 रुपए तक जा रही है। विक्रेताओं के अनुसार, लाल गुलाब की तुलना में अन्य रंगों के गुलाब की कीमत अधिक है।

वेलेंटाइन वीक का पूरा शेड्यूल

रोज डे – 7 फरवरी
प्रपोज डे – 8 फरवरी
चॉकलेट डे – 9 फरवरी
टेडी डे – 10 फरवरी
प्रॉमिस डे – 11 फरवरी
हग डे – 12 फरवरी
किस डे – 13 फरवरी
वेलेंटाइन डे – 14 फरवरी

इस हफ्ते के दौरान प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, एक-दूसरे से वादे करते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। बाजारों में इस अवसर के लिए विशेष गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध हैं, जिनमें चॉकलेट, टेडी बियर, ग्रीटिंग कार्ड और विभिन्न प्रकार के उपहार शामिल हैं।

वेलेंटाइन वीक का हर दिन अपने में खास महत्व रखता है और इस दौरान हर उम्र के लोग इसे अपनी तरह से मनाते हैं। प्यार के इस त्योहार में बाजारों से लेकर सोशल मीडिया तक सबकुछ प्रेम के रंग में रंग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×