झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. यह मुलाकात विधानसभा चुनाव से पहले होने के कारण सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है, हालांकि हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात को महज शिष्टाचार बताया है.
दिल्ली दौरे पर हैं हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं.
चुनाव से पहले की गई इस मुलाकात के क्या हैं मायने?
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पहले से ही सहयोगी दल हैं और विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की यह बैठक गठबंधन को और मजबूत करने के संकेत देती है. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के पीछे सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी चर्चा हो रही है, हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात चुनावी रणनीति को लेकर भी हो सकती है.
दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करने पहुंचे हेमंत सोरेन
दिल्ली दौरे के दौरान हेमंत सोरेन ने बांग्ला साहिब रोड, कनॉट प्लेस में निर्मित नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में राज्य के गृह मंत्री रामेश्वर उरांव समेत कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. झारखंड भवन के निर्माण का उद्देश्य दिल्ली में राज्य के निवासियों और अधिकारियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करना है.
अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाने भी गए थे हेमंत सोरेन
दिल्ली आने से पहले हेमंत सोरेन अजमेर भी गए थे, जहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई. यह दौरा उनके धार्मिक आस्था और राज्य के समग्र विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से था.