बाबा धाम में भोलेनाथ के तिलकोत्सव की धूम, मिथिला से आये श्रद्धालुओं ने चढ़ाया तिलक..

बसंत पंचमी के मौके पर झारखंड में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बसंत पंचमी के दिन मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विशेष कांवर लेकर बाबानगरी पहुंचते है। इन तिलकहरुए श्रद्धालुओं की ओर से बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के साथ तिलकोत्सव मनाया जाता है। देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी तिलक का यह रस्म अदा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर्षक कांवर के साथ पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने बाबा का तिलकोत्सव कर एक-दूसरे को बधाई दी। तिलकोत्सव में आए श्रद्धालु शिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह में शामिल होने का संकल्प लेकर वापस लौटते है।

बसंत पंचमी के मौके पर तिलकहरुए श्रद्धालुओं के विशेष कांवर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर पूरी तरह से पटा नजर आए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिर परिसर में पांव रखने के लिए जगह मिलना मुश्किल नजर आए। बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण का विहंगम दृश्य अपने आप में श्रद्धा का समागम है।मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की ओर से बाबा भोलेनाथ को तिलक चढ़ाने की परंपरा अति प्राचीन रही है। इसे लोग आज भी निभाते आ रहे है। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से एक विशेष तरह के कांवर में जलभर कर श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचते है। श्रद्धालु बाबा को हिमालय पुत्री मां पार्वती के विवाह में शामिल होने का निमंत्रण देकर वापस लौट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×