लंबे अर्से के बाद रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को मैच खेला जाना है. धुर्वा स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण करने हाल में ही BCCI और न्यूजीलैंड की पांच सदस्य संयुक्त टीम ने दौरा किया था. टीममैन, ग्राउंड स्टाफ, ड्रेसिंग रूम, प्लेयर्स एंट्री, सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया गया. निरीक्षण टीम ने कोविड को लेकर बायो बबल्स के संबंध में भी निर्देश दिये. बताया जा रहा है कि JSCA में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट होकर टीम लौटी. JSCA ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी भी दी थी.
अब जेएससीए ने राज्य सरकार से स्टेडियम में खाने-पीने की सामग्री पर लगा प्रतिबंध वापस लेने का आग्रह किया है. इसे लेकर जेएससीए अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की. जेएससीए की ओर से कहा गया है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैच आयोजित होगा.जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान में प्रवेश दिया जायेगा. दूरी सुनिश्चित करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश के लिए गेट जल्दी खोला जायेगा. शाम सात बजे से होनेवाले मैच के लिए लगभग चार बजे से ही दर्शकों का प्रवेश कराया जायेगा. स्टेडियम में खाने-पीने की सामग्री पर लगाये गये प्रतिबंध के कारण दर्शकों को लंबे समय तक भूखा रहना पड़ सकता है. ऐसे में जेएससीए के अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर प्रतिबंध वापस लेने का आग्रह किया है.
दर्शकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होंगे. उनकी सुविधाओं को देखते हुए स्टेडियम में खाने-पीने की सामग्री पर लगायी गयी पाबंदी वापस ली जा सकती है. जेएससीए प्रबंधन द्वारा राज्य सरकार को खाने-पीने की सामग्री के इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया है.