जमशेदपुर के कदमा इलाके में स्थित संताल जाहेरथान में इस बार 8 मार्च को बाहा बोंगा महापर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा. यह पर्व प्रकृति की पूजा और आदिवासी परंपराओं का प्रतीक माना जाता है, जिसे संताल आदिवासी समुदाय पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस खास मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन और राज्य के मंत्री रामदास सोरेन समेत अन्य विधायक और गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है. पर्व को खास बनाने के लिए कोल्हान क्षेत्र की कई प्रमुख नृत्य मंडलियों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को कदमा संताल जाहेरथान परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जाहेरथान के संरक्षक और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने दी। उन्होंने बताया कि बाहा बोंगा सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेम और आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रतीक है. लक्ष्मण टुडू ने बताया कि बाहा बोंगा में समुदाय के सैकड़ों लोग हिस्सा लेंगे और मरांगबुरू (आदिवासी देवता) और जाहेर आयो (माता देवी) के आशीर्वाद के रूप में सखुआ फूल को ग्रहण करेंगे. यह फूल समुदाय की एकता, प्रकृति की शक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है. पर्व की शुरुआत सुबह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी. सबसे पहले नायके बाबा को उनके घर से नाचते-गाते हुए जाहेरथान लाया जाएगा. इसके बाद माझी बाबा और नायके बाबा के नेतृत्व में जाहेरथान परिसर में इष्ट देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजा के पश्चात बाहा नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक संताल वाद्ययंत्रों की धुन पर लोकगीतों के साथ पुरुष और महिलाएं सामूहिक रूप से नृत्य करेंगे. इस पर्व का उद्देश्य न केवल प्रकृति के प्रति आदर प्रकट करना है, बल्कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना भी है. बाहा पर्व सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। यही कारण है कि संताल समुदाय के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है. इस प्रेस वार्ता के दौरान माझी बाबा बिंदे सोरेन, कमेटी के अध्यक्ष भूआ हांसदा, भीम मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, विक्रम बास्के, पंचू हांसदा, बाघराय हांसदा, लील मोहन सोरेन, विकास हेंब्रम, सोनाराम टुडू और सोनाराम सोरेन समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने मिलकर बाहा पर्व को सफल बनाने के लिए समाज से सहयोग की अपील की और सभी लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का न्योता भी दिया.
कदमा में 8 मार्च को मनाया जाएगा बाहा बोंगा महापर्व, शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन…..
