रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्पेन दौरे को लेकर एक तीखा तंज कसा है। मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो नाम रोशन करके आते हैं। इधर हमारे मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री जहां गये, वो पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है।”
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
दरअसल, हाल ही में फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल सहित कई यूरोपीय देशों में एक साथ बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान ट्रैफिक सिस्टम, मोबाइल नेटवर्क, रेल और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 50 मिलियन की आबादी को इस बिजली संकट के कारण गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए संबंधित देशों की कैबिनेट ने आपातकालीन बैठक भी बुलाई।
इसी मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री सोरेन पर व्यंग्य करते हुए कहा, “गनीमत है कि झारखंड के पेयजल मंत्री विदेशी दौरे पर नहीं गये, वरना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेकर टैंकर का इंतजार करते दिखते।” उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन “झारखंड को अंधेरे में रखने की कसम खाकर दलबल और मित्रमंडली के साथ विदेश गये हैं और वहां भी अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़कर आ रहे हैं।”
हालांकि, मरांडी का यह बयान पूरी तरह से तंज के लहजे में है और इसे विपक्षी राजनीति की एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बयान पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यूरोपीय बिजली संकट का कारण तकनीकी गड़बड़ी और आपूर्ति श्रृंखला में आई रुकावट बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली आपूर्ति को सामान्य करने में 6 से 10 घंटे का समय लग सकता है।